लुधियानाः हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को क्लीयरेंस मिलने उम्मीद है। जिसके बाद जल्द उड़ाने भी शुरू हो सकती है। जानकारी अनुसार जिला प्रशासन ने हलवारा एयरपोर्ट का सिविल वर्क पूरा होने के संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, अब केंद्र की टीम हलवारा आकर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की जांच करेगी। जिसके बाद टीम इसे क्लीयरेंस देगी। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) की टीम टर्मिनल बिल्डिंग को क्लीयरेंस देने से पहले जांच के लिए हलवारा पहुंच रही है।
क्लीयरेंस मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस एयरपोर्ट टर्मिनल को राज्य सरकार से टेकओवर कर देगी। क्लीयरेंस मिलने के बाद उड़ाने शुरू करने की कवायद की जाएगी। हलवारा से कहां-कहां के लिए उड़ानें शुरू होंगी इसको लेकर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसर होमवर्क में जुटे हैं। बिट्टू ने कुछ दिन पहले हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लिया था और डीसी को निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा करने को कहा था। उसके बाद डीसी ने सभी अफसरों व निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मौके का जायजा लिया और टर्मिनल बिल्डिंग समेत तमाम काम पूरे होने की घोषणा की और राज्य सरकार के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर जानकारी दी।

