नई दिल्ली: बरेली से दिल्ली जा रही एक ट्रेन से गत रात अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान लोग डर गए और चीख-पुकार मच गई। यह देखकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई। जिसके बाद ट्रेन को पास के गुमथल स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद सभी लोग ट्रेन से बाहर निकल आए। यहां आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही।
इसके बाद ट्रेन को रात 8.40 बजे यहां से रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन की अच्छे से जांच पड़ताल की गई गुमथल रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने बताया कि किसी ने कोच के अंदर लगे आग बुझाने वाली मशीन के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद वह लीक होने लगा। जब ट्रेन स्टेशन पर आई तो जनरल कोच के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दे रहा था। इस कारण ट्रेन में सवार यात्री डर गए थे और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि जनरल डिब्बे में लगे अग्निशमन यंत्र के साथ किसी ने छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद उससे धुआं जैसा फॉग निकलने लगा। यात्रियों ने आग बुझाने वाली मशीन से रिसने वाली धुंध को ही धुआं समझ लिया और सुरक्षित बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बता दें कि इस स्टेशन पर ट्रेन सिर्फ दो मिनट के लिए रुकती है। इस घटना के बाद गाड़ी गुमथल स्टेशन पर आधे घंटे तक रुकी रही।