25 वां भंडारा लगाएगी शिव गौरी सिद्द सेवा मण्डल
बद्दी/सचिन बैंसल: शिव गौरी सिद्ध सेवा मण्डल द्वारा ऐतिहासिक अमरनाथ यात्रा में 25 वां भंडारा लगाने के लिए शेड के सामान से लदे दो ट्रकों को बुधवार को रुचि ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन लाला हरविलास जिंदल ने झंडी देकर रवाना किया। सबसे पहले मन्दिर में पूजा अर्चना की उसके बाद सभी सेवादारों ने इकठ्ठे होकर भोले के जयकारे लगाते हुए ट्रकों को रवाना किया। हरविलास जिंदल ने कहा कि यह पच्चीस वां विशाल भंडारा संस्था लगाने जा रही है हम सब प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। हिमाचल का यह एक मात्र भंडारा है जो यात्रा शुरू होने पहले शुरू कर दिया जाता है और यात्रा समाप्ति तक चलता है। बालटाल दोमेल स्थान पर पवित्र गुफा से 14 किलोमीटर पहले यह भंडारा लगेगा। जिसके लिए वहां पर शेड स्थापित किया जाएगा।
जिनमे श्रद्धालुओ के लिए अनेको सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। पहले से अधिक सुविधाएं दी जाएगी। आज यह रवाना किये गए. दोनों ट्रक राम लाल वर्मा के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन से अधिक सेवादारों के साथ भेजे गए। जो वहां पर करीब एक सप्ताह में शेड और तमाम सुविधाएं तैयार कर देंगे। फिर 25 जून के भंडारे का राशन यहां से जाएगा। 3 जुलाई को यात्रा के शुरू होने से पहले वहां पर सुचारू रूप से भंडारा शुरू कर दिया जाएगा। हरविलास जिंदल ने सभी सहयोगियों के धन्यवाद किया जिन्होंने इस आयोजन के लिए सहयोग दिया। संस्था के एस.पी. गुप्ता ने तमाम तमाम सुविधाओ के बारे में बताया। इस अवसर पर लाला हरविलास जिंदल के साथ तरक्की लाल कौशल, मनोज कौशल,एस.पी. गुप्ता,देश राज चौधरी,दिवान चौधरी,गीता राम थाना,कुलभूषण जैन,शाम लाल चौहान, विनोद जिंदल,आनद पाल, जितेंद्र जिंदल,राम लाल वर्मा,सरताज सिंह लाडी, बिपिन कुमार,मनोज कुमार,राजेश बंसल,अतुल गुप्ता, बिपिन गुप्ता, दिप्पा,रमेश शर्मा,रामलोक,राजेश कुमार आदि उपस्थित हुए।