बहरोड़ः स्कूल बस की टक्कर से 11 साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मांढण थाना क्षेत्र की है। जानकारी देते थाना अधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि घटना सुबह साढे 7 बजे की है।
हरियाणा के कुंड स्थित विवेकानंद स्कूल की बस मांढण थाना क्षेत्र के डाबड़वास गांव में स्कूली बच्चों को लेने आई थी। इस दौरान बस ने डाबड़वास निवासी हिम्मत सिंह (11) पुत्र जगदीश को टक्कर मार दी, जिससे मासूम बस के नीचे आ गया और सिर में गंभीर चोट लग गई। हादसे के बाद ग्रामीण उसे मांढण अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। थाना अधिकारी ने बताया कि बच्चे के पिता जगदीश की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

