गुरुग्रामः इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा के शिकोहपुर जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉंडरिंग जांच के संबंध में दूसरा समन जारी किया। इस मामले में वाड्रा को आज पेश होने के लिए कहा गया है। समन मिलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ईडी कार्यालय पहुंचे। इस मामले को लेकर वाड्रा ने कहा कि जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।
दरअसल, वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी ने 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर गांव में लगभग तीन एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। कुछ समय बाद, हरियाणा के टाउन प्लानिंग विभाग ने इस जमीन के 2.71 एकड़ पर एक व्यावसायिक कॉलोनी बनाने के लिए एक इरादा पत्र जारी किया। 2008 में, स्काईलाइट और डीएलएफ ने तीन एकड़ जमीन 58 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक समझौता किया था।
जमीन की बिक्री का डीड डीएलएफ के हक में रजिस्टर किया गया था। 56 वर्षीय वाड्रा को इस मामले में पहली बार 8 अप्रैल को समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने गवाही नहीं दी। सूत्रों ने बताया कि ईडी के सामने पेश होने के बाद, एजेंसी मनी लॉंडरिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। इससे पहले, केंद्रीय जांच एजेंसी ने वाड्रा से एक और मनी लॉंडरिंग मामले में पूछताछ की थी।