जालंधर, ENS: हरदयाल नगर में इलाका निवासियों ने पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, वार्ड नंबर 4 के हरदयाल नगर में इलाका पार्षद जागीर सिह पर लोगों ने गाली-गलौच के आरोप लगाए गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी दविंदर कुमार पुत्र अविनाश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले लोगों ने शराब का ठेका बंद करवाया था जिसमें उसके पूरे परिवार ने अहम योगदान दिया था। आरोप है कि इलाका पार्षद जागीर सिह इस शराब के ठेके को चालू करवाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके चलते हुए पार्षद ने उसे फोन करके अपने घर था लेकिन मना करने पर पार्षद अपने जानकारों को साथ लेकर उनके घर आ गए।
जिसके बाद गाली-गलौच करके घर तुड़वाने व पानी के कनैक्शन कटवाने की धमकियां दी। दविंदर ने इसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत गंभीर को दी और वह भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर 8 में दर्ज करवाई गई है। इस मामले को पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष राजेश बाधा को दे गी गई। जिसके बाद राजेश बाघा ने पुलिस कमिश्नर से बात की। भाजपा का एक वफद दविंदर कुमार से मिलने उसके घर पहुंचा जिन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी उसके साथ खड़ी है।
दूसरी ओर घटना को लेकर जागीर सिंह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उनके पक्ष के जसवंत सिंह की शिकायत पर ठेका बंद करवाया गया था लेकिन दविंदर सिंह इलाके में झूठी अफवाह फैला रहे थे कि पार्षद ने अपने लैटर पैड पर ठेका खोलने पर कोई आपत्ति न होने का लिख कर दिया है। जब उनके पास यह बात पहुंची तो वह इलाके के गण्यमान्य 5 लोगों को साथ लेकर दविंदर के घर गए थे जहां उससे अफवाह का प्रूफ मांगा था। उन्होंने कहा कि उल्ट दविंदर सिंह ने उन्हें धमकियां दी जिसकी शिकायत उन्होंने सीपी को दे दी है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कोई गाली-गलौच या धमकी नहीं दी गई है।
वहीं पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सचिव प्रशांत गंभीर ने कहा कि जैसे ही दविंदर कुमार के घर पर आकर जागीर सिंह द्वारा गुंडागर्दी की गई एवं गाली-गलौच की गई एवं मकान तोड़ने की बात की गई उसके तुरंत बाद उन्होंने सारा मामला पुलिस कमिश्नर के ध्यान में लाया गया। थाना डिवीजन नंबर 8 में शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी चुकी है। है। भाजपा नेता ने कहा कि इलाका पार्षद सत्ता के नशे में क्षेत्र में गुंडागर्दी हो रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले को लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से बात करेंगे।