लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू को नामाकंन भरने से पहले देर रात नगर निगम द्वारा कोठी को लेकर एक नोटिस जारी किया गया था। जिसमें कोठी की एनओसी का जिक्र किया गया और पैसे जमा करवाने के लिए कहा गया था। हालांकि नामाकंन से पहले बिट्टू ने सरकारी खजाने में कोठी के 2 करोड़ रुपए जमा करवा दिए थे और कोठी भी खाली कर दी गई। लेकिन अभी तक यह मामला खत्म नहीं हुआ है।
वहीं आज रवनीत बिट्टू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को खुलेआम चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद वह रोजाना सीएम हाऊस जाकर सीएम भगवंत मान को घेरेंगे। भाजपा प्रत्याशी बिट्टू ने सीएम मान की निजी लाइफ पर भी जमकर सवाल उठाए, और कहा कि सीएम ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है। जिसका जवाब पंजाब की जनता 1 जून को दे देगी। भाजपा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू ने सीएम मान को घेरते कहा कि 4 जून के बाद वह रोजाना सीएम को मिलने उनके सीएम हाऊस जाएंगे और लोगों के सामने उनका और उनकी पार्टी का नंगा चेहरा सामने लेकर आएंगे।
इसके लिए सीएम मान चाहे उनके पीछे पुलिस लगा दें या विजिलेंस। वह बेअंत सिंह के पोते हैं किसी से डरने वालों में नहीं हैं। बिट्टू ने कहा कि पंजाब की जनता अब सीएम के चुटकुलों में नहीं आएगी, लोग अब ताली भी नहीं बजाते। रवनीत बिट्टू ने कहा कि 4 जून के बाद वह सीएम मान का बाहर निकलना दूभर कर देंगे। वह किसी सीएम से डरने वालों में नही है, और ना ही वह सीएम की कोई परवाह करेंगे चाहे कुछ भी हो। उनके पास सीएम के खिलाफ बहुत कुछ हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद वह लोगों के सामने सीएम भगवंत मान के चिट्ठे खोलकर नंगा करेंगे।