मोगा: जिले के कस्बा अजीत वाल के नजदीक लुधियाना रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक मोटर साइकल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे मे नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मजीत सिंह वासी लुधियाना के रूप में हुई है।
वही इस घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मोगा सरकारी हस्पताल में रखवा कर आधार कार्ड पर लिखे एड्रेस पर सूचित कर दिया है। मृतक के परिवार के पहुँचने के बाद अगली कारवाई की जाएगी।
जांच अधिकारी ने बताया कि कार ओर बाइक दोनों ही लुधियाना साइड की ओर से आ रहे थे। जानकारी के अनुसार कार की गति तेज थी। जिस कारण बाइक से टक्कर हो गई। पुलिस इस मामले मे फरार कार चालक की छानबीन कर रही है।