जालंधर (ens): एसएसपी गुरमीत सिंह के दिशा निर्देशों पर थाना फिल्लौर की पुलिस ने पंजाब भर में बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान सन्नी पुत्र जीत राम, निवासी नंगल शामा, मोजिस मसीह उर्फ बल्ली पुत्र तरसेम मसीह, निवासी शामपुरा जिला गुरदासपुर, पवन कुमार उर्फ शनि पुत्र अशोक कुमार निवासी ब्रेड फैक्ट्री औजला फाटक कपूरथला, शत्रुधन पासवान पुत्र राम पासवान निवासी निवासी शेखपुरा थाना सिटी कपूरथला के रूप मे हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए डीएसपी सरवन सिंह बल ने बताया कि उक्त आरोपी रात के समय किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करता है। यह गिरोह जालंधर, खन्ना, नवांशहर व अन्य जिलों से ट्रांसफार्मर तेल चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका हैं।
पुलिस ने आरोपियों से एक ट्रक अशोका लेहलैंड नं. PB-11-AM-9649, तीन ड्रम ट्रांसफार्मर तेल से भरे हुए, दो खाली बक्से, छह फीट रबर पाइप, एक लोहे का पाइप, एक स्क्रूड्राइवर और एक प्लास्टिक तेल का डिब्बा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 317(2), 111 बीएनएस धारा 07 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।