फिरोजपुरः ट्रक यूनियन के पास बिजली के खंभे से एक ट्रक टकराने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद ट्रांसफार्मर के नीचे गिरने से भयानक आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, जिससे जान-माल के नुकसान से बचाव हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के चलते ट्रक खंभे में जा भिड़ा।
ट्रक के खंभे में टकराने से बिजली का ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया, जिससे अचानक आग लग गई। आग की लपटें निकलने लगीं और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी और वे तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दूसरी ओर बिजली कर्मियों ने बताया कि जिस ट्रक से ड्राइवर की लापरवाही के कारण बिजली के खंभे को टक्कर मारी गई है, उसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बिजली बंद होने के कारण लोगों के घरों की बिजली ठप हो चुकी है।