जालंधरः एक 19 साल के युवक को 5 साल के बच्चे की मां से प्यार करना तब भारी पड़ गया जब गुस्साए महिला के पारिवारिक सदस्यों ने युवक के घर पर हमला बोल दिया और उनके घर पर खूब ईंट-पत्थर चलाए। ये घटना मंगलवार देर रात भार्गव कैंप की बताई जा रही है। जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
जानकारी देते हुए भार्गव कैंप की रहने वाली शारदा ने बताया कि उनके 19 साल के बेटे की एक 5 साल के बच्चे की मां से बातचीत होती थी। इसी बात को लेकर उक्त महिला के पारिवारिक सदस्य मंगलवार को दोपहर घर पर आए और कहने लगे कि उनका बेटा उनकी बेटी के साथ रिलेशन में हैं। महिला के परिवार वालों ने युवक के परिवार से कहा कि हम अपनी बेटी का तलाक करवा देते हैं और आप हमारी बेटी को रख लो और साथ में उनके 5 साल के बेटे को भी रख लो। हम अपने जमाई से बेटी का तलाक करवा देते हैं। जब युवक की मां ने मना किया तो उसके घर पर देर रात महिला के पारिवारिक सदस्यों द्वारा हमला कर दिया गया।
शारदा ने बताया कि हालांकि उक्त महिला का अपने पति के साथ कोर्ट केस चल रहा है। मगर फिर भी उक्त महिला के पति ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। शारदा ने बताया कि ये हमला मंगलवार रात करीब 11.30 बजे हुआ। पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की। शारदा ने कहा कि हमला करने आए आरोपियों में उक्त महिला का पति भी शामिल था। जांच के लिए थाना भार्गव कैंप की पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं थी। जिन्होंने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।