अबोहरः फाज़िल्का ज़िले के अबोहर में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां अबोहर-मलोट नेशनल हाईवे पर गांव बल्लुआना में तेज रफ्तार कार ने बाइक पर ट्रिपलिंग करके जा रहे 3 स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल छात्र को उपचार के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
तीनों छात्रों की आयु करीब 17 से 18 साल के बीच है। वहीं मृतकों की पहचान कर्ण और राकेश निवासी गांव रामगढ़ के रूप में हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांव रामगढ़ निवासी प्रेम, कर्ण और राकेश बल्लुआना के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं में पढ़ते थे। स्कूल की छुट्टी के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर घर जाने के लिए लौट रहे थे। जैसे ही तीनों बल्लुआना गांव के मेन रोड पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए।
वहीं घटना के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने कर्ण और राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रेम की हालत गंभीर होने पर उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

