पठानकोटः पंजाब रोडवेज, पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। इसी के चलते आज मुलाजिमों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पंजाब रोडवेज वह पनबस वर्कर यूनियन की ओर से पूरे पंजाब के अलग-अलग रोडवेज के डिपो के बाहर धरने दिए जा रहे हैं। जिसके चलते पठानकोट डिपो के बाहर बस स्टैंड को खाली करवा दिया गया और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की ओर से प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उनका कहना हैकि पिछले लंबे से उन्हें वेतन नहीं मिला और पंजाब रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत डाली जा रही बसों का टेंडर रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब रोडवेज पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने रोडवेज का चक्का जाम किया।
यूनियन की ओर से आज 12 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक के लिए रोडवेज का चक्का जाम किया गया है और बस अड्डा में पंजाब सरकार तथा रोडवेज मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की गई। यूनियन के जिला प्रधान ने कहा कि यूनियन की ओर से लगातार पंजाब रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत डाली जा रही बसों का विरोध किया जा रहा है। पहले भी दो बार टेंडर को स्थगित करवाया गया है और आज फिर से टेंडर लगाया जाना था।
जिसको लेकर यूनियन की ओर से 2 घंटे के लिए रोडवेज का चक्का जाम किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो कल से रेगुलर तौर पर रोडवेज का चक्का जाम कर दिया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन नेताओं ने कहा कि दिवाली का त्यौहार नजदीक है और अभी तक मुलाजिमों को सितंबर महीने का वेतन नहीं दिया गया। इससे मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और रोडवेज मैनेजमेंट की ओर से उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

