अमृतसरः केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी के प्रति सिलेंडर पर 50 रुपये कीमत बढ़ाने का बीते दिन ऐलान किया गया था। एलपीजी की बढ़ रही कीमतों के बाद आम लोगों की जेब पर इसका काफी असर देखने को मिलेगा। अजनाला में जब क्षेत्रवासियों से इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ने पर नाराज़गी जताई। अजनाला वासियों ने बताया कि दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है और इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकारें अच्छे दिनों के सपने दिखाकर उन पर खरी नहीं उतरतीं और अच्छे दिनों के सपने केवल बातों तक ही सीमित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि घरों के खर्चे चलाना मुश्किल हो गया है। एक बार फिर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारों को इस बढ़ती महंगाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एलपीजी के बढ़े रेटों के कारण रसोई की हर चीज का दाम बढ़ेगा और बड़ा असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से मध्यम वर्ग के लोगों को काफी नुकसान होगा।