जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हमला करने के मामले को पुलिस ने 12 घंटों में सुलझा लिया है। इस मामले को लेकर जल्द स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अटैक में इस्तेमाल की गई ई-रिक्शा भी पुलिस ने रिकवर कर ली है। पूरा मामले का मास्टरमाइंड ज़ीशान अख़्तर है जोकि पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी का करीबी है। जोकि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है। पुलिस पाकिस्तान बेस खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के लिंक की भी जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि ISI की पंजाब में धार्मिक सदभाव बिगाड़ने की साज़िश रची गई थी। बता दें कि ज़ीशान अख़्तर बाबा सिद्दीक़ मर्डर केस में भी वांटेड है। वहीं कुछ समय पहले शहजाद भट्टी ने रायपुर में रोजर संधू नामक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड से अटैक किया था। उन्होंने कहा कि पंजाब ने इस मामले को बारीकी से जांच कर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है, अभी मामले को लेकर जांच की जा रही है। जिसके बाद जल्द आरोपियों के नाम का खुलासा किया जाएगा।
वहीं पिछले कुछ महीनों पर पुलिस थानों पर हुए धमाकों को लेकर अर्पित शुक्ला ने कहा कि उनकी पुलिस ने टीम सभी केसों को सुलझा लिया है। वहीं भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमले को लेकर केंद्रिय एजेंसियां जांच में लगी हुई है। जिसको लेकर कुछ टीमें दूसरे राज्यों में आरोपियों को काबू करने के लिए गई है। उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने के लिए यह साजिश रची गई थी।