लुधियानाः लोगों में जहां गिप्पी ग्रेवाल की अकाल फिल्म को देखने का चाव है, वहीं कुछ निहंग सिख संगठनों द्वारा इस फिल्म को लेकर विरोध जताया जा रहा है। संगठनों द्वारा कहा जा रहा है कि जिस तरह से फिल्म में सिखों के किरदार दिखाए गए है। असल में वह वैसे नहीं हैं। इसी को लेकर लुधियाना में पुलिस प्रशासन को निहंग सिहों द्वारा ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में न दिखाया जाए।
उधर, लुधियाना में निहंग संगठनों ने पहले एक सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया, फिर अंदर जाकर फिल्म अकाल को बंद भी करवाया गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर स्थिति को शांत करवाया। निहंग संगठनों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है, जिसके चलते वे नहीं चाहते कि लोग यह फिल्म देखें। उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के पुराने किरदार को लेकर भी सवाल उठाए। निहंगों ने कहा कि इस तरह के किरदार का व्यक्ति हमारे इतिहास से महान लोगों के किरदार नहीं निभा सकता।