जालंधर, ENS: बशीरपुरा में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के माल गोदाम के पास ग्राउंड में कूड़े के ढेर को आग लग गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दे दी गई है। लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
बताया जा रहा हैकि कूड़े के ढेर में आग लगाई थी, जिसके बाद हवा चलने से माल गोदाम में आग की लपटे पहुंच गई। इस दौरान रेलवे के कर्मियों में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि माल गोदाम में आग लगने की घटना सूचना मिली थी।
जिसके बाद वह 3 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान 7 से 8 गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी। जहां फोम की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला, लेकिन वहां पर लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर को आग लगने के बाद आग की लपटे माल गोदाम की ओर आ गई। आग लगने से होने वाले नुकसान के बारे में कुछ पतान नहीं चल पाया।