फाजिल्काः जिले के बलुआना विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी की कार का एक्सीडेंट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार विधायक अपनी गाड़ी से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी गलत साइड से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि विधायक की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विधायक गोल्डी और उनके साथ बैठे यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान विधायक के साथ उनके चाचा भी मौजूद थे।

विधायक ने इस मामले में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उनका कहना है कि दूसरी कार में सवार युवक उम्र में काफी छोटे थे और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। विधायक ने उन्हें आगे से हमेशा सावधानी और धीमी गति से ड्राइव करने की सलाह दी है। विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी ने बताया कि घटना परसों रात की है। वह अपने चाचा के साथ चंडीगढ़ से लांडरां की तरफ जा रहे थे। रात करीब 10 बजे वे लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। जब वे चौक पर पहुंचे तो वहां येलो लाइट जल रही थी।
इसी दौरान वरना कार सवार युवक रॉन्ग साइड से आए। उनकी कार बेकाबू होकर सीधे विधायक की इनोवा कार के अगले हिस्से से टकरा गई। टक्कर से इनोवा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों कार में सवार किसी को भी किसी तरह की चोट नहीं आई। विधायक ने बताया कि चूंकि सामने वाली वरना कार में सवार युवकों की उम्र कम थी और छात्र थे, इसलिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। केवल आगे से हमेशा सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की चेतावनी देकर जाने दिया।
