मोगाः जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर बेखोफ होकर दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो। ताजा मामला मोगा के जीटी रोड के पास पुरानी सीआई स्टाफ की गली से सामने आया है, जहां चोर घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल 10 मिनट में चुराकर ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए गुरजंट सिंह ने बताया कि वह मोगा जीटी रोड के पास पुरानी सीआई स्टाफ की गली में रहता है और वह अपने पिता की दवाई लेकर घर आया था और उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की ओर जब वह 10-15 मिनट बाद वापिस काम पर जाने के लिए घर के बाहर आया तो उसका किसी ने मोटरसाइकिल उठा लिया। वही जब आस पास के सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक युवक गली में चक्कर लगाता रहा और फिर मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया। पीड़ित ने पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है।