मोहालीः अंतरराष्ट्रीय मार्ग होमलैंड सोसायटी के सामने एक इंसानियत शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जिसे देख आपकी भी रूह कांप जाएगी। होमलैंड सोसायटी के पास बने डिवाइर में एक जला हुआ कुत्ता मिला। जिसके पिछले पैर रस्सी से बंधे हुए थे। देखने में ऐसा लग रहा है कि किसी ने पहले कुत्ते के पैरों को बांधा होगा फिर इसे आग के हवाले किया। जिससे कुत्ते की मौत हो गई। फिलहाल इस संबंधी मोहाली के थाना मटोर पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता मनवीर कौर ने बताया कि वह 25 सिंतबर को सुबह 8 बजे अपने पालतू कुत्ते को सैर करवाने निकली थी। जब वह होमलैंड रिगोलिया के पास पहुंची तो एयरपोर्ट रोड के बीच बने डिवाइडर में एक कुत्ता जली हुई हालत में दिखा। जिसे किसी अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा कर बेरहमी से जला दिया था। उसके पिछले पैर रस्सी से बंधे थे। कुत्ते को ऐसी हालत में देखकर मेरा मन कांप उठा। जिसके बाद मैंने अपनी पड़ोसी प्रवीण छाबड़ा को सूचित किया। जिसके बाद हम दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और उक्त कुत्ते को मारने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
