गुरदासपुरः जिले के गांव कैले कलां में आरएमपी डॉक्टर के रूप में मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यक्ति की बीती रात अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्लीनिक से घर लौटते समय पीछाकर अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रघबीर सिंह उर्फ मेजर सिंह निवासी हरणाम नगर बटाला के रूप में हुई है। मृतक आरएमपी डॉक्टर के बेटे ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से वह गांव कैले कलां में मेडिकल स्टोर और क्लीनिक चला रहा था। रात के समय जब वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैले कलां से बटाला लौट रहा था, तो सतकोहा मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिवार के सदस्यों के अनुसार रंजिश के चलते मेजर सिंह की हत्या की है। इस घटना की सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस के देर से पहुंचने पर मृतक परिवार के लोगों ने अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।