गोरायाः 121 नशीली गोलियां और एक मोटरसाइकिल के साथ गोराया पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ गोराया सिकंदर सिंह विर्क ने बताया कि चौकी इंचार्ज धुलेटा एएसआई सुभाष कुमार ने पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे।
इस दौरान दविंदर सिंह उर्फ खन्ना निवासी गांव ढींडसा थाना गोराया और मेजर राम उर्फ बोना निवासी गांव ढींडसा थाना गोराया को रोककर जांच की तो उनके पास से 121 नशीली गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी खन्ना से 57 और बोना से 64 नशीली गोलियां बरामद हई। आरोपियों पर पहले भी कई पर्चे दर्ज है। उनके खिलाफ थाना गोराया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है, उन पर पहले भी मामले दर्ज हैं।