अमृतसरः अमृतसर के घियो मंडी चौक इलाके में नगर निगम द्वारा एक पुरानी इमारत को गिराए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। यह इमारत वरिष्ठ अकाली नेता अवतार सिंह ट्रक वालों की थी, जिन्होंने प्रशासन पर बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
अवतार सिंह ने मीडिया से बात करते कहा कि यह बिल्डिंग हमारे परिवार के पास पिछले 70 सालों से थी और यह हमारा घर था। इसे जबरदस्ती गिराया गया है। न तो हमें कोई नोटिस दिया गया और न ही किसी अधिकारी ने जवाब देना जरूरी समझा। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली और पानी के सभी बिल कानूनी रूप से भरे जाते थे और इमारत पूरी तरह से सक्रिय उपयोग में थी। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक रंजिश का नतीजा बताया और कहा कि वे अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल हुए वीडियो के बाद दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें मिली हैं। प्राथमिक जांच में यह इमारत अवैध निर्माण प्रतीत हो रही है, लेकिन मामले में झड़प और आरोप-प्रत्यारोप की गहन जांच की जा रही है। सभी संबंधित पक्षों के बयान लिए जाएंगे और सच्चाई सामने लाई जाएगी। नगर निगम की ओर से इस विषय में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और प्रशासन के खिलाफ रोष भी बढ़ रहा है।

