रूपनगरः पंजाब के कीरतपुर साहिब के नजदीकी गांव गरदला बस अड्डे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 16 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत कार चालक ने सड़क किनारे जा रहे नौजवान को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में नौजवान की मौत हो गई। घटना के वक्त आरोपी क्रेटा कार नंबर पीबी 65 एवाई 6030 से कीरतपुर साहिब की तरफ आ रहा था। आरोपी चालक नशे में था और वह लगातार लापरवाही से कार दौड़ा रहा था। उसके पीछे दूसरी गाड़ी में सवार शख्स इसकी लापरवाही का वीडियो बना रहा था। जैसे ही आरोपी कार चालक गांव गरदला के बस स्टैंड के पास सड़क किनारे किशोर को कार से टक्कर मारता है।
कार की टक्कर से किशोर कई फुट हवा में उछलकर सड़क पर गिरता है। कार की जोरदार टक्कर से कार का बोनट तक टूट गया है। आरोपी चार चालक रुकने के बजाय कार दौड़ाता हुआ मौके से भाग जाता है। हादसे के तुरंत बाद गंभीर रूप में घायल किशोर गुरतेज सिंह को भरतगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नशेड़ी कार चालक रोपड़ का रहने वाला प्रभजीत सिंह है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे जांच अधिकार सुरजीत सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर बाबा बुढ़न शाह दरगाह पर जनरल स्टोर की दुकान मालिक अनवर खान ने उन्हें सूचना दी।
पुलिस ने अनवर के बयानों पर आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनवर ने पुलिस को बताया कि वह बस अड्डे पर बस के इंतजार में खड़ा था। उसकी आंखों के सामने सफेद क्रेटा कार ने गुरतेज सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से गंभीर जख्मी गुरतेज को अस्पताल लाया गया वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अनवर ने पुलिस को बताया कि वह गुरतेज सिंह को जानता था। उसके पिता का नाम अशोक कुमार है और वह गांव छोटी झकियां का रहने वाला था। युवक की एक बहन है, गुरतेज अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। अनवर के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार चालक प्रभजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।