फिरोजपुरः जलालाबाद की मार्बल दुकान पर टाइलें खरीदने गए एससी परिवार को बंधक बना कर पीटने की घटना सामने आई है। इस दौरान परिवार का आरोप है कि दुकानदार द्वार जातिसूचक शब्द कहने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर परिवार की बुरी तरह पिटाई करवाई। दरअसल, जलालाबाद के गांव सूर घुरी का रहने वाला एक एससी परिवार टाइलें खरीदने आया था। जहां दुकानदार ने पहले उनकी मर्ज़ी से टाइलें उनके घर भेज दीं। जब पीड़ित परिवार मार्बल की दुकान पर केमिकल लेने आया तो दुकानदार ने केमिकल देने से मना कर दिया।
इस दौरान दुकानदार ने कहा कि वह पहले टाइलों के पैसे जमा करवाएं। परिवार का कहना हैकि उन्होंने दुकानदार को पैसे गूगल पे के जरिए भेज भी दिए, लेकिन दुकानदार ने कुछ साथियों को बुलाकर उस परिवार को बंधक बना लिया और बुरी तरह पीटा। पिटाई में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि घटना के बाद दुकानदार ने 30 से 40 लोगों को बुलाकर अस्पताल पहुंचाया और वहां भी परिवार पर हमला किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को हिरासत में ले लिया। गुस्साए परिवार का कहना है कि अगर पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि उन्हें न्याय मिले और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
