अमृतसरः केंद्रिय जेल लगातार सुर्खियों में रही है। आए दिन जेल में आपत्तिजनक सामान और फोन मिलने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जेलों में बंद आरोपियों पर भी नकेल कसी जा रही है। इसी के चलते एक महीने से लगातार जेलों में जांच चल रही है। आज डीजीपी रेलवे पंजाब शशी प्रभा दुवेदी अमृतसर केंद्रीय जेल में जांच करने पहुंची। उन्होंने केंद्रीय जेल में जांच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनके द्वारा विशेष जांच की गई है।
जो लोग जेलों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उन पर नकेल कसी जा रही है। एक महीने के भीतर लगभग 75 मोबाइल फोन जेल से बरामद किए गए हैं। जो लोग जेल के बाहर से थ्रोक करके नशा के पैकेट या मोबाइल फोन अंदर फेंकते हैं, उन पर भी नकेल कसी गई। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से ऐसी कोई भी वारदात अभी तक सामने नहीं आई है। पहले जेल में बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद होते थे, लेकिन इस बार पुलिस को सफलता मिली है और आज की जांच के बारे में शाम को स्पष्ट हो जाएगा कि जेल से क्या बरामद हुआ है।