पंचकूला। जिले मेें एक नशा तस्कर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिंजौर के बसौला गांव के मकान को गिरा दिया। पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक करनैल सिंह नशा तस्कर का घर दोपहर के समय गिरा दिया। वहीं, करीब 24 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया की आरोपी करनैल सिंह के खिलाफ 1998 से जिला पंचकूला में 11 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब व हिमाचल में भी मामले दर्ज हैं।
आरोपी ने हेरोइन, चूरापोस्त, शराब सहित अन्य नशे के अवैध कारोबार से बसौला पिंजौर में संपत्ति बनाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेसीबी चलाकर संपत्ति को नष्ट कर दिया है। इसके अलावा भी पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ तेजी से धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने बताया अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।