पठानकोट: त्योहारों के दिनों में प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि नाजायज तरीके से पटाखे स्टोर न किए जाए। इसके बाद भी कुछ लोग थोड़े से फायदे के लिए कई लोगों की जान जोखिम में डालकर नाजायज तरह से पटाखे की बिक्री करते हैं। इसके चलते पुलिस की ओर से लगातार उन पर नकेल भी कसी जाती है।
अब इसी कड़ी में पठानकोट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के द्वारा सरना कस्बे में नाजायज तरीके से लाखों रुपये के पटाखे स्टोर करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद थाना सदर की पुलिस ने कस्बा सरना में तलाशी ली। तलाशी के दौरान उन्होंने लाखों रुपये के पटाखे जब्त किए। इसके साथ ही उन्होंने एक शख्स को भी काबू किया है।
फिलहाल पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया था कि कस्बा सरना में नाजायज तरीके के साथ पटाखे स्टोर किए गए हैं। इसके चलते जब उन्होंने छापेमारी की तो लाखों रुपये के पटाखे बरामद किए। फिलहाल पुलिस ने पटाखे कब्जे में ले लिए हैं और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
