इस्लामाबादः खाने-पीने की चीजों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। आम आदमी अब सरकार की ओर महंगाई से राहत की उम्मीदों से देख रहा है। ये बात केवल एक देश की नहीं है, बल्कि कई देशों में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पाकिस्तान में हालात तो और खराब है। यहां महंगाई चरम पर हैं। इसी बीच अब वहां की सरकार ने एक बार फिर आम आदमी को बड़ी राहत दी है।
सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की है। चलिए जानते हैं कि आखिर एक लीटर पेट्रोल के लिए कितने पैसे देने होंगे? पाकिस्तान सरकार ने हाल में तेल के वैश्विक दामों की समीक्षा के बाद आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 2.70 रुपए व हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 3.40 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत घटकर 247 रुपए हो गई है।
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने सितंबर में सरकार ने तेल की कीमतों में 7 रुपये की गिरावट के कारण पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। नई दरें तुरंत प्रभावी होने की उम्मीद है, जिससे बढ़ती जीवन लागत के बीच जनता को कुछ राहत मिलेगी। बता दें कि पाकिस्तानी सरकार पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल पर करीब 76 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूल रही है। सरकार दोनों उत्पादों पर 60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोलियम डेवलपमेंट लेवी भी वसूल रही है। बता दें कि पिछले 3 सालों से पाकिस्तान महंगाई और नकदी संकट से जूझ रहा है। इस मुल्क में खाने-पीने के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं।