मंडी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की चौहारघाटी के वरधाण से दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां एक मारुति कार गहरी खाई में गिर गई। बता दें कि कार में सवार 5 युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के तौर पर हुई है। मृतकों में एक नाबालिक है और अन्य चार की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में बताई जा रही है।
यह हादसा देर रात हुआ है। कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं। जो बरोट में शादी समारोह में गए थे और देर रात को वापिस घर लौट रहे थे। हादसे का पता रविवार सुबह लगा। जब एक भेड़पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में लुढ़की हुई कार देखी। भेड़पालक ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। इसके उपरांत पंचायत पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्कयू शुरू किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के सही कारणों पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा की मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।