अमृतसरः जाली सर्टिफिकेट तैयारकर खिलाड़ियों से मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य अभिलाष कुमार को गिरफ्तार किया था। इसी बीच एक ताजा मामला अमृतसर से भी सामने आया है। जहां जिला अमृतसर के अटारी के पास रहने वाली एक लड़की जो बॉक्सिंग खिलाड़ी है, उसके साथ भी धोखा हुआ है। खिलाड़ी ने इस संबंधी एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह के दफ्तर में शिकायत दर्ज करवाई है।
पारिवारिक मेंबरों ने बताया कि उनकी बेटी पवनदीप कौर सरूप रानी कॉलेज में पढ़ती थी। वहां कोच बलदेव राज और अभिलाष कुमार के साथ बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती थी। कोच की मदद से बेटी ने यूथ एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन (पंजाब) ऑल इंडिया YSDA नेशनल चैंपियनशिप 4 से 6 जून 2022 तक गुरु नानक स्टेडियम अमृतसर में भाग लिया। टूर्नामेंट खिलाने के लिए बेटी से 13 हजार रुपए लिए औऱ एक सर्टिफिकेट दिया जो Youth & Sports Development Association (Punjab) के अंडर आता था और बाताया कि यह संस्था सरकार से मान्यता प्राप्त है। इस सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी का कोटा भी मिलेगा।
पीड़ित खिलाड़ी ने बताया कि इसके बाद उसका चयन इंडो-नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए हुआ है। जिसके लिए उन्होंने बलदेव राज और अभिलाष कुमार को डेढ़ लाख रुपए दिए। टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद उसे सर्टिफिकेट दिया गया। बाद में उन्हें पता चला कि ये सभी सर्टिफिकेट फर्जी हैं और इन सर्टिफिकेट की कोई मान्यता नहीं है। जिसके बाद शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने इन फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वालों का पर्दाफाश करते अभिलेष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
किसान नेता काबल सिंह महावा ने कहा कि प्रमाणपत्र फर्जी निकलने से पूरे गांव को भी ठेस पहुंची है। बेटी पवनदीप कौर ने भारत-नेपाल में बड़ा मुकाम हासिल किया। जिससे उनके माता-पिता सहित पूरे गांव को गर्व था। इस संबंधी एसएसपी देहाती दफ्तर में इन जालसाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।