नई दिल्ली: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग में भयानक धमाका हुआ है। इस धमाके में 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में स्थित कैंटीन में गैस सिलेंडर फटने के कारण जोरदार विस्फोट हुआ है। स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट में बताया कि विस्फोट एयर कंडीशनर सिस्टम की मरम्मत के दौरान हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट भवन में मची अफरा-तफरी
पाकिस्तान के टीवी चैनल के अनुसार, सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि धमाका इमारत के सेंट्रल एयर-कंडीशनिंग सिस्टम की मरम्मत के दौरान हुआ है। अचानक से हुए इस विस्फोट के कारण सुप्रीम कोर्ट भवन में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के बाद झटकों के कारण पूरी इमारत हिल गई। इसके बाद वकील, जजों के स्टाफ और बाकी कर्मचारी घबराकर बिल्डिंग के बाहर भागने लग गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट के कारण कोर्ट नंबर 6 को गंभीर नुकसान हुआ है। धमाके से पहले न्यायमूर्ति अली बाकर नजफी और न्यायमूर्ति शहजाद मलिक सुनवाई कर रहे थे।
घायल हुए लोगों को करवाया गया भर्ती
ज्यादातर घायल हुए कर्मचारी एसी प्लांट के पास मरम्मत का कर रहे थे। उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए आईजीपी ने बताया कि कैंटीन में पिछले कई दिनों से गैस लीक हो रही थी। उन्होंने कहा कि विस्फोट एसी की मरम्मत के दौरान हुआ। विशेषज्ञों ने पुष्टि भी की है कि यह गैस विस्फोट था। पुलिस ने बताया कि 12 लोग घायल हुए जिसमें दो की हालत गंभीर है। वहीं एसी टेक्नीशियन गंभीर रुप से जल गया है। उसके शरीर का करीबन 80% हिस्सा आग में झुलस गया है।

