नई दिल्लीः कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर एक बार फिर फायरिंग करवाने की घटना सामने आई है। इस बार एक नहीं, कई जगह पर फायरिंग कराई गई। लॉरेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है पोस्ट में कहा कि नवी तेसी नाम का शख्स लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों ने 5 मिलियन वसूले हैं इसलिए उसके ठिकानों पर हमने फायरिंग करवाई है कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई को पिछले दिनों आतंकवादी घोषित किया है।
Read in English:
आतंकवादी घोषित करने के बाद लॉरेंस गैंग की यह पहली बड़ी वारदात है इसी से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसका दावा भी किया है। दावा करते हुए फतेह ने पोस्ट में लिखा है कि सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को। मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और फारयिंग कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं। उसने अपने इस पोस्ट में उन जगहों का एड्रेस भी दिया है, जहां फायरिंग कराई है।’
पोस्ट में आगे लिखा गया है, हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते। जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं, उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं।’ लॉरेंस गैंग के गुर्गे का कहना है कि अगर आगे किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा, उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं। हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है।

