जालंधर,ENS: काला सिंघा रोड पर स्थित मंदिर के बाहर जमकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली टक्कर को लेकर RANGE ROVER कार चालक का बस चालक से साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ युवक बस चालक के साथ मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई को लेकर कुछ व्यक्ति छुड़वाने के लिए आए लेकिन RANGE ROVER गाड़ी नंबर पीबी 08 एएस 0099 कार सवार युवक उनके साथ भी मारपीट करने लगे। इस दौरान हमलावारों ने मंदिर के बाहर स्थित दुकानदार के घड़े उठाकर एक दूसरे को मारने शुरू कर दिए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि कार सवार युवकों द्वारा कैसे बस ड्राइवर और कंडक्टर के बेरहमी से पीटा जा रहा है।

