जालंधर, ENS: सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का 2 अप्रैल को टैगोर अस्पताल में निधन हो गया। रेशम कौर का अंतिम संस्कार 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे पैतृक गांव सफीपुर में किया गया। वहीं 11 अप्रैल को मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में रखा गया था। जहां रेशम कौर को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान, पंजाबी कलाकार बिन्नू ढिल्लों, जी खान, केएस मक्खन, कौर बी, सतिंदर सत्ती, अमर नूरी, हैप्पी संघा, गुरप्रीत सिंह घुग्गी सहित अन्य कलाकार और राजनीतिक नेता पहुंचे। वहीं आज पंजाबी दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह हंस राज हंस के घर में रेशम कौर के निधन पर दुख सांझा करने पहुंचे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बलकौर सिंह ने बताया कि उन्हें जब सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर के निधन का पता चला तो वह उसी दिन से दुख सांझा करने के लिए हंस राज हंस के घर आना चाहते थे, लेकिन घरेलू कारणों के कारण वह आ नहीं पाए। ऐसे में आज वह समय निकालकर हंस राज हंस के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हंस राज हंस का मेरे बेटे सिद्धू के साथ काफी प्यार था। बलकौर सिंह ने रेशम को लेकर कहा कि वह वाहेगुरु के आगे अरदास करते है कि वाहेगुरु दिवगंत आत्मा को चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रधान करें।