जालंधर, ENS: कैंट के अधीन पड़ते दीप नगर में युवक की मौत को लेकर परिजनों द्वारा आज प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, परिजनों ने कुछ पहले युवक की मौत के मामले में सरेआम घूम रहे आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर रोष प्रदर्शन किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था।
इस दौरान परिजनों ने 3 दिन का अल्टीमेटम पुलिस को दिया था कि अगर पुलिस 3 दिनों में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती तो वह दोबारा से रोड जाम कर देंगे। जिसके बाद आज परिजनों द्वारा एक बार फिर से रामामंडी सड़क को जाम कर दिया है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।