जालंधर, ENS: क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए-स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की टीम ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ट्रांसपोर्ट नगर पुल के नीचे नाकाबंदी के लिए मौजूद थी। इस दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई।

आरोपी के कब्जे से 1 पिस्तौल 32 बोर और 4 कारतूस 32 बोर बरामद किए गए। आरोपी पहचान सागर मसीह उर्फ बागी पुत्र जर्मन मसीह, निवासी क्रिश्चियन मोहल्ला, तांगे वाला अड्डा काहनूवान, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 8 जालंधर में मामला दर्ज किया गया।
