जालंधर, ENS: अर्बन एस्टेट इलाके में किडनी अस्पताल के डाक्टर राहुल सूद पर अपहरण में नाकाम रहने पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपित बबलू 50 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वारदात का मास्टरमाइंड बबलू फरार था। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि पूरी वारदात बबलू के कहने पर ही अंजाम दी गई थी और पिस्तौल भी वही लेकर आया था।
पुलिस जांच में सामने आया था कि घटना के बाद बबलू उत्तर प्रदेश भाग गया था। इस जानकारी के बाद जालंधर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें यूपी भेजी, जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बबलू को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है और वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है

