पठानकोटः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए सरकार की ओर से युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी के तहत पुलिस की ओर से कई नशा तस्करों के घरों को भी तोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी के तहत पठानकोट पुलिस की ओर से 2 नौजवानों को 30 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया जिनसे एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा व एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि पुलिस की ओर से नशा बेचने वाले 2 लोगों को काबू किया गया है जिनसे 30 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया है कि इन नौजवानों से पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है कि यह नशा कहां से खरीद कर लाते हैं और क्या ये बेचने का भी काम करते हैं। पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा।