जालंधर, ENS: पंजाब के मुख्यमंत्री दो दिन के लिए जालंधर दौरे पर थे। जिसमें 24 और 25 को सीएम मान ने जालंधर में रहकर लोगों की समस्याए सुनी। वहीं सीएम मान के जालंधर दौरे के दौरान आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने सरकारी दफ्तर की पोल खोल दी। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि सीएम मान के जालंधर दौरे के दौरान सरकारी दफ्तरों से अधिकारी गायब है। जिसके चलते सरकारी दफ्तरों में जरूरी काम के लिए आ रही आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोटली का आरोप हैकि सीएम मान के जालंधर दौरे के दौरान सारे दफ्तर खाली पड़े हुए है। कोटली ने कहा कि वह खुद लोगों के काम के लिए डीसी दफ्तर आए, लेकिन इस दौरान वह जिस दफ्तर में जा रहे है, वहां पर ताले जड़े हुए है। कोटली का आरोप है कि जब दफ्तरों में ताले जड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्हें पता चला कि सीएम मान के जालंधर दौरे पर आए हुए है। कोटली ने कहा कि सीएम दौरे के दौरान अगर कार्यालय में डीसी साहिब मौजूद नहीं है तो एडीसी साहिब को कार्यालय में मौजूद होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर एडीसी साहिब भी दफ्तर में मौजूद नहीं है तो एसडीएम साहिब मौजूद हो या फिर तहसीलदार या सुपरिटेंडेंट दफ्तर में लोगों के काम के लिए मौजूद हों। कोटली ने कहाकि जिले का सारा दफ्तर अधिकारियों की गैरमौजूदी के चलते खाली पड़ा हुआ है। कोटली ने कहा कि कई जत्थेबंदियां मांग पत्र देने के लिए आ रही है, लेकिन दफ्तर में कोई सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं है। कोटली ने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आप पार्टी द्वारा कैंपेन चलाई जा रही है कि सरकार तुहाडे द्वार।
कोटली ने कहा कि लेकिन दफ्तरों में अधिकारी ही मौजूद नहीं है। इस दौरान उन्होंने सीएम मान से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्होंने लोगों की परेशानी को हल करना है तो वह डीसी दफ्तर आकर सुने और डीसी दफ्तर में आ रहे लोगों को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।