टेकः टेक्नोलॉजी के साथ-साथ आनलाइन फ्रॉड भी बढ़ते जा रहा है। साइबर अपराध इतने अधिक बढ़ गए हैं कि हर रोज लोग इनकी चपेट में आ रहे हैं। साइबर अपराधियों के तरीके इतने एडवांस्ड हो गए हैं कि लोगों को पता ही नहीं चलता की उनका फोन कब हैक हो गया। जब उनके साथ ठगी हो जाती है तब जाकर उन्हें पता चलता है कि उनका फोन हैक हो गया था। एक्सपर्ट के मुताबिक कुछ ऐसे संकेत है जो हमें साइबर ठगों से बचा सकते है।
एक्सपर्ट के अनुसार अगर किसी यूजर का फोन बार-बार हैंग हो रहा है। उसकी बैटरी डाउन हो रही है। फोन से बार-बार नेटवर्क चला जा रहा है। अनजान कोड रिसीव हो रहा है, तो यह फोन के हैक होने का संकेत हो सकता है। किसी यूजर का डेटा फॉरवर्ड होने, कॉल फॉरवर्ड होने या मैसेज फॉरवर्ड होने की स्थिति में भी फोन हैंग होने लगता है।
अगर किसी यूजर को शक है कि उसका फोन हैक हो सकता है या कॉल फॉरवर्ड हो सकती है तो इसका पता फोन से ही लगाया जा सकता है। अपने फोन का डायलर ओपन करें। इसमें जैसे ही *#67# आप डायल करेंगे तो एक पूरी लिस्ट फोन की स्क्रीन में आ जाएगी। इसमें बताया जाएगा कि आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है या नहीं। डेटा, एसएमएस फॉरवर्ड हो रहे हैं या नहीं।
अगर कॉल-डेटा फॉरवर्ड हो रहा है तो उसे रोकने के लिए वापस अपने फोन के डायलर में ##002# डायल करें। यह कोड डायल करते ही आपकी सभी कॉल्स अनफॉरवर्ड हो जाएंगी और डेटा भी सुरक्षित हो जाएगा। आपके मैसेज भी फॉरवर्ड नहीं होंगे।

