ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के मुलाजिमों ने 1.75 ग्राम चिट्टे सहित दो युवकों को काबू किया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एएसआई अतुल कुमार थाना अम्ब अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ यातायात चैकिंग डयूटी पर गांव अठंवा में मौजूद थे तो करीब 11.55 बजे,बणें दी हट्टी की तरफ से मोटरसाइकिल आया। जिस मोटरसाइकिल संख्या (एचपी 19 एफ -5417) पर सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका तो शक के आधार पर उन की तलाशी लेने पर 1.75 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपित युवकों की पहचान विशाल ठाकुर(40) वासी अम्व व राहुल ठाकुर(32) पुत्र वासी गांव अठंवा ,अम्व के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
