अमृतसरः नशे के खिलाफ युद्ध को लेकर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कनाडा-आधारित नशा तस्कर सोनू द्वारा चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय नारको-तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके भारत-आधारित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन और 42 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजयपाल सिंह उर्फ अजय, निवासी तरनतारन, हरदीप सिंह अमृतसर और मिलाप सिंह तरनतारन के रूप में हुई है। वहीं पुलिस सरगना कनाडा निवासी सोनू को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने तस्करी के कामों में उपयोग किए जा रहे उनके काले रंग के हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (PB 02 CV 6917) और सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार (HR 26 DY 5140) को भी जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार अजयपाल सिंह और हरदीप सिंह से हाल ही में हेरोइन की खेप बरामद की है।
हेरोइन की खेप पहुंचाने के लिए वह लिंक रोड से अपने मोटरसाइकिल पर अड्डा खासा से खुरमणियां आ रहे हैं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआई पुलिस की टीम ने छापेमारी करके आरोपियों के कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन बरामद करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस ने 3 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। कनाडा में रहने वाला सोनू सोशल मीडिया के जरिए इन तस्करों को नियंत्रित कर रहा था। पूछताछ के दौरान अहम खुलासे होने की संभावना है।
