25 हजार लोगों को रोजगार और 24 हजार युवाओं की नियुक्तियां शामिल
अंबालाः हरियाणा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को यमुनानगर सचिवालय के सभागार में जन विश्वास, जन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते एक साल में सरकार ने अपने 46 संकल्प पूरे किए हैं और जनता को सीधा लाभ पहुंचाया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना-2 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों को प्लॉट आवंटन से जुड़े प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुज्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठसका, पूर्व विधायक बलवंत सिंह सढौरा सहित बड़ी संख्या में जनसाधारण मौजूद रहा।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बीते एक वर्ष में आमजन के हित में अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से सीधे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से किसान, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं।
सरकार ने अपने पहले वर्ष में 25,000 लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, जिसमें से 24,000 युवाओं को नियुक्तियां पहले ही वर्ष में प्रदान कर दी गईं। इसके अतिरिक्त, बड़ी संख्या में अन्य युवाओं को भी निरंतर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं में भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि उनके भविष्य को सशक्त बनाया जा सके। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए सिविल अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिली है।
