पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में 2 अलग- अलग स्थानों से संदिग्ध अवस्था में शव मिले। जिसमें से एक शव सेक्टर-1 में पुलिस चौंकी के नजदीक झड़ियों से बुर्जुग महिला का बरामद हुआ। वहीं दूसरा शव सेक्टर-16 में पेट्रोल पंप के पास से व्यक्ति का शव मिला है। दोनों की मौत कैसे हुई है यह जांच का विषय है। इन दोनों मामलों को लेकर सेक्टर-1 व सेक्टर-16 चौंकी पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए चौंकी इंचार्ज सेक्टर-1 राम मेहर और चौंकी इंचार्ज सेक्टर-16 सिंहराज ने बताया गया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र में संदिग्ध शव बरामद हुए हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई। अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए है।