पंचकूलाः सेक्टर-16 स्थित इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार देर रात मजदूर की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पंचकूला पुलिस ने आरोपी भरत को गिरफ्तार किया है। मृतक की बहन तारा की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महिला ने बयान में बताया कि उसका भाई अजीत दिहाड़ी मजदूरी करता है और इंदिरा कालोनी में रहता है।
देर रात वह घर नहीं लौटा था। रात करीब 1 बजे शोर सुनकर वे लोहे के पुल के पास पहुंची तो देखा कि उसका भाई अजीत खून में लथपथ पड़ा था और पड़ोस में रहने वाला भरत उस पर पत्थर से हमला कर रहा था। तारा के अनुसार, जब भरत ने उसे देखा तो मौके से भाग गया और धमकी देते हुए बोला, आज तो बच गया, अगली बार जान से मार दूंगा।
घायल अजीत को पड़ोसियों की मदद से सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। जहां कल रात अजित की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भरत को इंदिरा कॉलोनी से ही गिरफ्तार किया है। जिसको आज कोर्ट में पेश करके अंबाला जेल भेज दिया गया।