अमृतसर: थाना गेट हकीमा के अधीन क्षेत्र मे गोली चलने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार ट्यूशन जा रही ढाई साल की बच्ची के पैर में गोली लगी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल बच्ची के पिता आकाश सहगल ने बताया कि वह बेटी विरधि को ट्यूशन ले जा रहे थे, तभी पटाखे की आवाज़ आई और बच्ची के पैर से खून निकलने लगा।
जिसके बाद घायल बच्ची को इलाज के लिए क्लिनिक फिर अस्पताल ले जाया गया। जहां एक्स-रे करवाने पर पता चला कि बच्ची के पैर में गोली लगी है। जिसका पता चलते ही पुलिस को शिकायत दी गई।
इस मामले में थाना गेट हकीमा के जांच अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि बच्ची के पैर में गोली लगी है । इस घटना की जानकारी बच्ची के पिता के पास भी नहीं है कि में गोली कैसे लगी है। इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इलाके मे लगे cctv कैमरे खंगाल रही है।
