हिसार: हरियाणा के हिसार में रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है। ताजा मामला खजांची मेन बाजार से सामने आया है। जहां राघव ज्वैलर्स सदलपुर वाले शॉप में बदमाशों ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। हैरानी की बात यह है कि सिटी थाने से महज 400 मीटर दूर बदमाश दुकान में धमकी भरी पर्ची फेंककर चला गया। पर्ची में लिखा था- “सुन लाला, 2 करोड़ रुपए दे देना, नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा।” दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर केस दर्ज कर लिया है। ज्वेलर ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो आरोपी पर्ची फेंकते नजर आए।
दरअसल, चंदन सोनी की ज्वेलरी की दुकान है। दोनों दुकानों के ऊपर ही घर बना है। जांच अधिकारी मोहम्मद रफीक के अनुसार, इस मामले में फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। पर्ची फेंकने वाला फुटेज में दिखाई दे रहा है। ज्वेलर के बेटे ने कहा कि इससे पहले रंगदारी मांगने के संबंध में कोई कॉल नहीं आई है। 2 संदिग्धों का चेहरा सीसीटीवी में नजर आ रहा है। पर्ची पर देवेंद्र धोलू बालसमंदिया का नाम लिखा है। सीसीटीवी फुटेज में पर्ची फेंकने वाला युवक लाल टी शर्ट, नीली जींस में आया था। वह दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में टहलता दिखाई दे रहा है।
पीड़ित चंदन सोनी ने बताया कि घर के नीचे राघव ज्वेलर्स और सुंदर ज्वेलर्स के नाम से 2 दुकानें है। वह राघव ज्वेलर्स दुकान चलाता है और सुंदर ज्वेलर पर पिता सुंदर बैठते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर सवा 2 बजे के करीब पिता कमरे के अंदर आराम करने के लिए चले गए। इसी दौरान एक युवक आया और पिता की दुकान पर पर्ची फेंक कर चला गया। जब पिता कमरे के अंदर से आए तो उन्होंने पर्ची देखी। जिसपर लिखा था ‘सुन लाला दो करोड़ रुपये दे देना, नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा।’