जालंधर (Ens): पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग के विवादित बयान के बाद जालंधर में राजनीतिक माहौल गर्मा चुका है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वडिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने राजा वडिंग का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की।
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि इस बयान से यह साफ पता चलता है कि पंजाब कांग्रेस की दलित समाज के प्रति मानसिकता कैसी है। भगत ने कहा कि यह सोच बहुत ही शर्मनाक है कि कोई नेता जो कि खुद पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष है इस तरह के बयान दे सकता है।
उनके इस बयान से यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस पार्टी दलितों को सम्मान देने के जगह उन्हें नीचा दिखाने का काम करती है। मंहिदर भगत ने यह मांग की है कि कांग्रेस पार्टी को राजा वडिंग को तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिए क्योंकि ऐसा नेता पार्टी की छवि खराब करते हैं और समाज में नफरत फैलाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वडिंग के इस बयान से दलित समाज के लोगों में बहुत रोष है। सारे देश और पंजाब के दलित लोगों का उनके इस बयान से दिल दुखा है। उनका कहना है कि कांग्रेस हमेशा दलित लोगों को सिर्फ वोट के लिए ही इस्तेमाल करती है।

