जालंधर, ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आने वाले रतन नगर इलाके के गंदे नाले में से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब नाले में शव देखा तो तत्काल भीड़ जमा हो गई और इस घटना की सूचना वार्ड नंबर 61 के पार्षद पति बोवी शर्मा को दी गई। बोवी शर्मा ने बताया कि उन्हें कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि रतन नगर के गंदे नाले में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
जानकारी मिलते ही पार्षद तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि भारी संख्या में लोग जमा थे और नाले में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम और थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई और शव नाले में कैसे पहुंचा।